Today’s Top News : रायपुर। सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति को कुर्क करने की याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। रायपुर सेशन कोर्ट ने चार प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है, जिसमें तीन प्रॉपर्टी वीरेंद्र तोमर और एक प्रॉपर्टी रोहित तोमर की शामिल है। रायपुर पुलिस द्वारा फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ उद्घोषणा की अंतिम तिथि कल है। अगर कल वे कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में सीएसपी राजेश देवांगन ने जानकारी दी है।

रायपुर। मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले के बाद अब रावतपुरा सरकार एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से जुड़ी एक और बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सरकारी इंजीनियरों को बिना उचित अध्ययन के एमटेक उपाधि दिए जाने का मामला शामिल है।
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक के बाद एक धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा कर जांच में जुटी हुई है।
रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद छत्तीसगढ़ के 16,000 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। स्वास्थ्य संचालक और NHM की MD डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया की अध्यक्षता में हुई राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ की मांगों पर विस्तृत चर्चा के बाद कई अहम निर्णय लिए गए।
बलौदाबाजार। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को ढाबाडीह गांव के पास एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक 19 को, लिए जा सकते हैं कई मत्वपूर्ण फैसले
GRP को मिली बड़ी सफलताः दुर्ग रेलवे स्टेशन से अपहृत 18 माह का बालक तमिलनाडु से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नशे में धुत शिक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा : अस्पताल में जमकर काटा बवाल, गिरफ्तार
CG NEWS: नवजात को सुरक्षाकर्मी के हवाले कर मां हुई फरार, CCTV में कैद हुई घटना
CG News: नींद की गोली खिलाकर आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को आजीवन कारावास
CG News: प्रदेश के NHM कर्मचारी कल से बेमुद्दत हड़ताल पर… यहां आपातकालीन सेवाएं भी रहेगी बंद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें