Today’s Top News : रायपुर। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड पर भेजे गए चैतन्य बघेल से मुलाकात करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को सपरिवार ईडी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बेवजह मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.


भिलाई। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से जुड़े मामलों में लगातार बवाल देखा जा रहा है। ताजा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां ढांचा भवन इलाके में एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि जामुल क्षेत्र के सन मैरिज पैलेस के पास स्थित चर्च में रविवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे। उसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि वहां मौजूद लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसके विरोध में उन्होंने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का अंतिम दिन शानदार उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आई टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता खिलाड़ियों को अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और महापौर मीनल चौबे भी मौजूद रहीं।
रायपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर में अधिकतर बदमाश से ई कॉमर्स वेबसाइट से चाकू मंगवाकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिनों मंदिर हसौद थाना इलाके के पेट्रोल पंप के मैनेजर की दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी. इस वारदात में इस्तेमाल चाकू को ऑनलाइन साइट से मंगवाया गया था. इस जानकारी के बाद रायपुर पुलिस ने ईकॉमर्स वेबसाइट और कोरियर डिलवरी कंपनी के कर्मचारियों पर एक्शन लिया है. फ्लिपकार्ट और कोरियर कंपनी के 2 मैनेजर, 1 सुपरवाइजर, 3 डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बाबा के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं. बोरियाखुर्द, नवरंग चौक निवासी प्रमिला बाबुरिक (लोधी क्षत्री) ने कुशालपुर निवासी अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास पर ये गंभीर आरोप लगाए है. महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उसके आरोपों पर जांच के बाद उसे न्याय नहीं मिला तो वे परिवार के साथ उक्त बाबा के घर के सामने आत्मदाह करने के लिए बाध्य होगी. ये शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
रानी दहरा वाटरफॉल में बड़ा हादसा: तेज बहाव में बहे 3 पर्यटक, 1 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
CG News : नदी में तैरती मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
CG News : नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आया नाबालिग, पैर और चेहरे पर आई गंभीर चोटें, इलाज जारी
कैदी ने जेल में लगाई फांसी, पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद किया था थाने में सरेंडर
अमानत में खयानत : समिति के प्रभारी प्रबंधक ने किया लाखों का गबन, पुलिस ने स्टेशन से किया गिरफ्तार…
CG News: बरसात में बढ़ा डायरिया का कहर, 23 से अधिक लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
CG Railway News: ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाओं में मारपीट, एक ने फोड़ा सिर
CG Accident News : नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला… अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में वकील समेत 2 की मौत
CG News: वेलकम डिस्टलरी ने सोमवार तक 88,00,00,000 नहीं दिया तो लगेगा ताला
CG News: 50% तक सस्ती हुई दिल्ली की फ्लाइट टिकट… ये है वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें