Today’s Top News : सरगुजा। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार से मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में शुरू हो गया है। इस अहम शिविर की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन से हुई, जिन्होंने विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को अनुशासन और व्यवहार को लेकर नसीहत दी है। जेपी नड्डा ने नेताओं से कहा कि पार्टी के जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों के साथ अपना व्यवहार और शिष्टाचार बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि विनम्रता और संयम बनाकर काम करें। विभागों और निर्वाचन क्षेत्रों से भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं चाहिए। साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि मीडिया में अनर्गल टिप्पणी से बचें, पार्टी की छवि का ध्यान सभी को रखना होगा।


रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, रायपुर में मेरी अध्यक्षता में महाधिवेशन हुआ था, जब भूपेश बघेल सीएम थे. रायपुर से सामाजिक न्याय का जो नारा बुलंद हुआ उसने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया. बीजेपी ऐसे हालात में है कि खुद की सरकार भी नहीं बना सकी. मोदीजी सिर्फ दो टांग लेकर चल रहे हैं, एक टांग नीतीश बाबू और एक टांग TDP है. एक ने भी लात मार दी तो मोदीजी हार जाएंगे.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब विशेष कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रविवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत (Newlywed Couple Died) हो गई. दोनों की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की काफी समझाइश के बाद हाइवे खाली कराया गया. घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है.
कोंडागांव। युवक की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विजय कोर्राम के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है. त्रिकोणीय प्रेम संबंध पर वारदात को अंजाम दिया गया था. मामला 24 जून 2025 का है. ग्राम मसीही निवासी विजय कोर्राम ने अपने दोस्त मुकेश यादव की निर्मम हत्या कर दी थी. विजय और मुकेश दोनों पिछले 5-6 वर्षों से गहरे दोस्त थे, लेकिन विजय को यह बात नागवार गुजरी कि मुकेश, दिनेश्वरी नामक युवती के साथ रिश्ते में आ गया है, जिससे विजय भी प्रेम करता था.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
शराब घोटाला मामला: 29 आरोपी आबकारी अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी
CG CRIME : लव ट्रायंगल में दोस्त की हत्या, वारदात के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
हॉस्टल में सुरक्षा की खुली पोल: आदिवासी छात्र लापता, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
टीचर के थप्पड़ से फटा 7वीं क्लास के स्टूडेंट का कान, सुनने की क्षमता हुई खत्म
CG News : पूर्व सरपंच की गला घोंटकर हत्या, गांव के रास्ते पर मिला शव, इलाके में दहशत
CG में पुलिस अफसर से ठगी! फर्जी ASP बनकर किया कॉल, ऐसे बनाया शिकार…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें