Today’s Top News : मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट के आरोप से सियासी बवाल, मिलावटी शराब पर बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर को पैसा लेकर छोड़ने पर 4 आरक्षक निलंबित, खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों की सूची जारी, बस्तर में आई बाढ़ के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने की मदद… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय एक विवाद के चलते गरमा गई है। आरोप है कि वन एवं परिवहन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप ने जगदलपुर सर्किट हाउस में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। इस आरोप के सामने आते ही कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया और मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी शराब की खेप पकड़ी गई है। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने रविवार को दबिश देकर दुकान से 7 पेटी मिलावटी देशी मदिरा (48 पौवा) जब्त की है। वहीं शराब दुकान में कार्यरत 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
महासमुंद। गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को पैसे लेकर छोड़ देने के आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने पटेवा थाना में पदस्थ चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब गांजा तस्करी के आरोपी भीखम चंद्रवंशी को 500-500 के 15 नकली नोट के साथ कवर्धा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया.
रायपुर। राज्य खेल पुरस्कार वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है. इस बार करीब 80 खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. निर्णायक समिति के सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाने के बाद खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने चयनित खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों की अंतिम सूची जारी कर दी है.
रायपुर। बस्तर संभाग में आई बाढ़ के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –