Today’s Top News : सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सांसद-विधायकों को एकात्म मानववाद का पाठ पढ़ाया. उन्होंने बताया कि कैसे आपके आचरण में सदव्यवहार और शिष्टाचार होना चाहिए, जो लोक व्यवहार के लिए सबसे जरूरी है. आपका सदआचार एक जनप्रतिनिधि को लोगों के बीच सहज और सरल स्वभाव के साथ रहना चाहिए. उन्हें इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि वह जो कुछ भी है, वह सिर्फ आम जनता की वजह से है, आम जनता के बीच ये संदेश कतई नहीं जाना चाहिए कि उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद बदल गए हैं. आपका व्यवहार ही आपको लोगों के बीच में लोकप्रिय बनाता है.


राजिम। छुरा नगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड सहित 6 पदक जीत चुकी छात्रा संध्या साहू ने आत्महत्या कर ली. मृतका छुरा नगर के आवासपारा क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में कचना धुरवा महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. उसकी उपलब्धियों को देखते हुए लोग उसे ‘छुरा की गोल्डन गर्ल’ कहकर पुकारते थे. सोमवार को संध्या का शव उसके ही घर के किचन में साड़ी के फंदे से लटका मिला. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शासन ने संभाग और संचालनालय स्तर पर लिए गए निर्णयों के विरुद्ध शिक्षकों की आपत्तियों पर सुनवाई के लिए दो स्तरीय समितियों का गठन किया है। ये समितियां संभाग और संचालनालय स्तर पर काम करेंगी।
रायपुर। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण देने मैनपाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उल्टा पानी स्थल का भ्रमण किया. उल्टा पानी में नाव बहाने के साथ उन्होंने पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठकर इस स्थल के अजूबे को स्वयं अनुभव किया. उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार देखा पानी नीचे से ऊपर बह रहा है.
खैरागढ़। जिले में संचालित श्रम विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक विनोद सिंह राजपूत ने श्रम निरीक्षक पर योजनाओं में लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने और अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
IED ब्लास्ट की घटना में शामिल नक्सली गिरफ्तार, ASP आकाश राव हुए थे शहीद
CG News : करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, कुएं में मरे मेंढक को निकालने के दौरान हुआ हादसा
CG CRIME : कॉलोनी में मिली महिला की अर्धनग्न जली लाश, इलाके में फैली सनसनी
CG Crime News: सिक्योरिटी गार्ड से कहा, Porn Video देखते हो… और ठग लिए 4,50,000 रुपए
Korba News: 10 घंटे तक बाढ़ में फंसे 17 लोगों की रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें