Today’s Top News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंगलवार 9 सितम्बर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें सुकमा में शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति, राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन, सुश्री रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने और पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का फैसला शामिल है।


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ. मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा हुई, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, वोट चोरी को लेकर हर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. निर्वाचन आयोग का दोष नहीं, जिन लोगों ने उन्हें वहां बैठाया है उनका दोष है. शक होता है, दाल में कुछ काला है पर पूरी दाल ही काली है. सबको मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट चोर बताते हुए भाजपा को वोट चोरी करने वाली पार्टी कहा है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में वोट चोरी का मुद्दा गरमा गया है। नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कुछ सैंपल मतदाता सूची के उदाहरण पेश किए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मंत्री मो. अकबर पर बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाता बनवाने का आरोप लगाया है। विजय शर्मा ने कहा कि यह पूरा फर्जीवाड़ा राहुल गांधी के इशारे पर हुआ है और अब इसकी शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर। बिलासपुर में आज कांग्रेस का प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन हुआ, जहां एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के बीच अंतर्कलह की बानगी देखने को मिला. ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा में इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियमितीकरण का वादा नहीं निभाने पर कांग्रेस की हार वाले बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर तंज कसा. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को चमचों वाले बयान पर इशारों-इशारों में घेरा.
रायपुर। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने बीते 32 दिन से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। मितानिन संघ के दबाव के चलते स्वास्थ्य विभाग ने उनकी अधिकांश मांगें मान ली हैं। स्वास्थ्य संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के स्वास्थ्य सचिव अमित कटरिया के साथ चर्चा के बाद हड़ताल स्थगित की गई है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
बाढ़ प्रभावितों को किया जाएगा विस्थापित, 100 से अधिक परिवारों के लिए 25 एकड़ भूमि होगी आवंटित
रायपुर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद : पूर्व विधायक जुनेजा और सिब्बल ने भेजी एक ट्रक राहत सामग्री
झंडा विवाद: प्रधान आरक्षक और आरक्षक लाइन अटैच, दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज
डिजिटल सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही पड़ा भारी, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, मिला छह पन्नों का सुसाइड नोट…
CG News: गणेश विसर्जन में पुलिस के सामने खूनी संघर्ष, देखती रही पुलिस
CG News: जमीन खरीदारों ने स्टाम्प शुल्क में मारी सवा 3 करोड़ की डंडी, संपत्ति होगी कुर्क
फिर हैक हुई दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट, पीएम मोदी को गाली देते हुए पोस्टर किया चस्पा…
जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर अचानक भालू और उसके शावकों ने किया हमला, इलाके में डर का माहौल
कहासुनी के बाद बीच सड़क पर भिड़े युवकों के दो गुट: एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, VIDEO वायरल
इन युवाओं को मुफ्त होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार
CG News: फर्जी EWS प्रमाणपत्र के कारण तीन छात्राओं का MBBS दाखिला रद्द