Top Smartphones Launching In May 2025: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा सा इंतज़ार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, मई 2025 में कई नामी कंपनियां अपने नए और दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं. इनमें से कुछ फोन शानदार स्पेसिफिकेशंस से लैस होंगे, तो कुछ बजट फ्रेंडली भी होंगे. चलिए जानते हैं कि इस महीने किन-किन नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है.

Also Read This: भारतीय क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देने YouTube करेगी 850 करोड़ रुपए का निवेश

Samsung Galaxy S25 Edge – दमदार डिजाइन और परफॉर्मेंस

Samsung अपने नए Galaxy S25 Edge को लेकर काफी समय से चर्चा में है. हाल ही में इसे MWC इवेंट में दिखाया गया था. यह फोन बेहद पतला (5.8mm) और हल्का (163 ग्राम) होगा. इसमें मिलेगा टाइटेनियम फ्रेम, Gorilla Glass Ceramic 2, 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3900mAh बैटरी और दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर.

OnePlus Nord CE 5 – iPhone जैसा लुक, दमदार बैटरी (Top Smartphones Launching In May 2025)

OnePlus भी मई में लॉन्च करेगा अपना नया फोन Nord CE 5, जिसमें फ्लैट बैक और फ्रेम डिजाइन मिल सकता है. लुक थोड़ा iPhone 16 जैसा हो सकता है. फीचर्स में मिलेंगे 6.7 इंच की OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 7100mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और Dimensity 8350 प्रोसेसर.

Motorola Razr 60 & Razr 60 Ultra – फोल्डेबल फोन का जलवा

Motorola अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 और Razr 60 Ultra को मई में पेश कर सकता है. Razr 60 में होगी 3.6 इंच की 90Hz AMOLED कवर स्क्रीन और 4 इंच की बड़ी 165Hz LTPO डिस्प्ले. प्रोसेसर के तौर पर मिलेगा Dimensity 7400X, जबकि Ultra वर्जन में होगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट.

Samsung Galaxy F56 – मिड-रेंज में धांसू फीचर्स

Samsung मई के मिड या एंड में लॉन्च कर सकता है Galaxy F56 स्मार्टफोन. इसमें होगा 6.74 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Exynos 1480 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज. इसकी अनुमानित कीमत ₹25,000 से ₹27,000 के बीच हो सकती है.

iQOO Neo 10 – गेमर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन (Top Smartphones Launching In May 2025)

iQOO का Neo 10 भी इसी महीने दस्तक देने को तैयार है. इसमें मिलेगा 6.78 इंच का 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9400 फ्लैगशिप प्रोसेसर और 6100mAh की बैटरी. 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 50MP का कैमरा इसे पावरफुल पैकेज बनाते हैं. कीमत हो सकती है करीब ₹40,000.

Realme GT 7 – पावर और स्टाइल का कॉम्बिनेशन (Top Smartphones Launching In May 2025)

Realme भी पीछे नहीं है. GT 7 स्मार्टफोन में मिलेगा 6.8 इंच का 144Hz OLED डिस्प्ले, 7200mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग. यह फोन IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी होगा. इसकी अनुमानित कीमत भी ₹40,000 के आस-पास हो सकती है.

Also Read This: एडोब सीईओ का बड़ा बयान, कहा- भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था विनिर्माण क्षेत्र की तुलना में देगी अधिक रोजगार