Top Stocks to Watch: 1 सितंबर 2025 की ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत नई डेरिवेटिव सीरीज़ के साथ हुई. बाजार में हल्की सुस्ती देखने को मिली, लेकिन कुछ कंपनियों की बड़ी घोषणाओं और कॉन्ट्रैक्ट्स ने इन स्टॉक्स को फोकस में ला दिया.

Ather Energy, Torrent Power, Indian Oil, BHEL, IndusInd Bank, NCC और CMS Info Systems, ये सात स्टॉक्स दिनभर निवेशकों के रडार पर रहेंगे.

Also Read This: New Rules 1 September 2025: चांदी से लेकर LPG तक, आज से कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेबों पर सीधा असर, जानिए कहां होगा फायदा कहां होगा नुकसान

Top Stocks to Watch

Top Stocks to Watch

Indian Oil: SPRINT प्रोजेक्ट से मिली नई रफ्तार (Top Stocks to Watch)

देश की दिग्गज ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट SPRINT अब रंग लाने लगा है. कंपनी की रिफाइनरीज में ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ी है. फ्यूल रिटेलिंग बिजनेस में IOCL फिर से मार्केट लीडरशिप हासिल करने की ओर बढ़ रही है.

Torrent Power: 22,000 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट

टोरेंट पावर को मध्यप्रदेश में 1600 मेगावाट थर्मल प्रोजेक्ट के लिए ₹22,000 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है. यह डील कंपनी को देश की पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में और मजबूती से खड़ा करेगी.

Ather Energy: नया प्लेटफॉर्म, नई उम्मीद (Top Stocks to Watch)

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy ने अपने कम्युनिटी डे 2025 में नया व्हीकल आर्किटेक्चर पेश किया. यह प्लेटफॉर्म कंपनी का पहला बड़ा इनोवेशन है जो Ather 450 के बाद सामने आया. इस घोषणा के बाद EV इंडस्ट्री और निवेशकों की नजरें Ather पर टिक गई हैं.

Also Read This: Vikran Engineering IPO: धूम मचाने को तैयार! जानें कितनी होगी लिस्टिंग प्राइस, कितना है GMP और कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

BHEL: डिफेंस सेक्टर में बढ़ाए कदम (Top Stocks to Watch)

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने DRDO की Defence Metallurgical Research Lab (DMRL), हैदराबाद के साथ एक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौता किया है. यह सौदा BHEL को डिफेंस सेक्टर में नई ऊंचाइयां दिला सकता है.

NCC: 788 करोड़ के नए ऑर्डर

NCC की वाटर डिवीजन को अगस्त में कुल ₹788 करोड़ के नए ऑर्डर मिले. यह ऑर्डर कंपनी की राजस्व और लाभप्रदता (Profitability) में बड़ा इजाफा कर सकते हैं.

CMS Info Systems: इंडिया पोस्ट से बड़ी डील (Top Stocks to Watch)

CMS Info Systems को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से अपने 1000 ATM और कैश डिस्पेंसर बदलने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह डील उस वक्त आई है जब AGS Transact Technologies दिवालिया हालात में है, और CMS को बड़ा फायदा हो सकता है.

Also Read This: सेंसेक्स ने तोड़ा गिरावट का सिलसिला! सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,200 के पार, निफ्टी भी 100 अंक उछला

IndusInd Bank: बोर्डरूम में हलचल

इंडसइंड बैंक के शेयरधारकों ने बोर्ड में दो नॉमिनी डायरेक्टर की नियुक्ति को खारिज कर दिया. हालांकि, उन्होंने राजीव आनंद को नया MD और CEO नियुक्त करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.

Sterlite Technologies: अमेरिकी कोर्ट का झटका (Top Stocks to Watch)

Sterlite Technologies की अमेरिकी सब्सिडियरी Sterlite Technologies Inc (STI) को US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 96.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है. यह खबर कंपनी के ग्लोबल बिजनेस पर असर डाल सकती है.

1 सितंबर का ट्रेडिंग सेशन भले ही शांत दिखे, लेकिन इन 7 कंपनियों से जुड़ी खबरों ने बाजार में अलग ही हलचल पैदा कर दी है. कौन सा स्टॉक चमकेगा और कौन दबाव में आएगा, यह निवेशकों के लिए सबसे बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.

Also Read This: 200MP कैमरे और दुनिया का पहला Dimensity 9500 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच