Top Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार लगातार पांच दिनों से मजबूती दिखा रहा है. बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली, लेकिन असली रोमांच अब शुरू होने वाला है. आज यानी 21 अगस्त को निवेशकों की निगाहें कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर टिकी होंगी, क्योंकि इन कंपनियों से जुड़े बड़े फैसले और डील्स मार्केट की चाल बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से 7 स्टॉक्स आज सुर्खियां बटोर सकते हैं.

Also Read This: GST रिफॉर्म से सस्ती होंगी गाड़ियां? क्या इस दीवाली ऑटो सेक्टर को मिलेगा बड़ा तोहफा?

Top Stocks to Watch

Top Stocks to Watch

1) Exide Industries – सहायक कंपनी में बड़ा निवेश (Top Stocks to Watch)

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी Exide Energy Solutions में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह पूंजी राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई है. माना जा रहा है कि इस कदम से कंपनी की बैटरी और ऊर्जा कारोबार को नई ताकत मिलेगी.

Also Read This: आज शेयर बाजार में क्या है खास? सेंसेक्स 82,000 पार, निफ्टी 25,120 पर

2) Vedanta – कॉर्पोरेट गारंटी की तैयारी

वेदांता ने NCLT को सूचित किया है कि कंपनी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) के पक्ष में कॉर्पोरेट गारंटी देने की योजना बना रही है. यह कदम कंपनी के ऊर्जा कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

3) Godrej Properties – नई हिस्सेदारी की खरीद (Top Stocks to Watch)

मुंबई बेस्ड रियल्टी कंपनी Godrej Properties ने Godrej Skyline Developers (GSDL) में 7% हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा मौजूदा शेयरधारकों से हुआ है और इसकी कुल वैल्यू 9.25 लाख रुपये बताई जा रही है.

Also Read This: नेपाल ने भारत को दिखाई आंखः भारत-चीन ट्रेड में लिपुलेख दर्रे के इस्तेमाल पर भड़का, नई दिल्ली ने दिया करारा जवाब, याद दिलाया इतिहास

4) IndusInd Bank – पुराने घाव भरने की कोशिश

IndusInd Bank के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा है कि बैंक ने ट्रेजरी और माइक्रोफाइनेंस से जुड़े पुराने फ्रॉड और गड़बड़ियों को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. यह बयान निवेशकों के भरोसे को मजबूत कर सकता है.

5) Jupiter Wagons – वंदे भारत का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट (Top Stocks to Watch)

जुपिटर वैगन्स को Vande Bharat ट्रेन के लिए 5,376 व्हील सेट्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर लगभग 215 करोड़ रुपये का है, जो कंपनी की ग्रोथ के लिए बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है.

Also Read This: सरकार ने डिफेंस सेक्टर के इस कंपनी के डील को दी मंजूरी, 62,000 करोड़ की डील से बढ़ेगी रफ्तार !

6) India Cements – UltraTech का बड़ा कदम

UltraTech के बोर्ड ने India Cements में अपनी 6.49% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है. यह डील ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी और इससे सीमेंट सेक्टर में हलचल तेज हो सकती है.

7) Clean Science – प्रमोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी सेल (Top Stocks to Watch)

Clean Science के प्रमोटर्स अशोक बूभ और कृष्णा बूभ अपनी 24% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं. यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए पूरा किया जाएगा. निवेशकों को इस स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Also Read This: FD पर 7.95% का रिटर्न दे रही है ये बैंक, लागू हुई नई दरें …