रायपुर. बुधवार का दिन ट्विटर पर बेहद शर्मनाक रहा. दोपहर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की वाहीवाही करता हुए हैशटैग वेलडन प्रज्ञा टॉप ट्रेंड करने लगा. लेकिन शाम होते होते हैशटैग टेरोरिस्ट प्रज्ञा ने इसे पछाड़ दिया. इस हैशटैग को ऑफिशियल पींइग ह्यूमन के नाम से जारी किया गया था.
गौरतलब है कि बीजेपी नेत्री प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बता दिया था. इसकी जमकर आलोचना हुई थी. टविटर पर इस बयान के खिलाफ कई हैशटैग ट्रेंड हुए. लेकिन दोपहर तक प्रज्ञा के समर्थन में आया हैशटैग वेलडन प्रज्ञा टॉप पर पहुंच गया. इस हैशटैग से करीब 70,000 ट्विट हुए.
राजीव रंजन की प्रोफाइल से पूछा गया है कि जब गांधी की हत्या के लिए नाथुराम आतंकवादी है तो गांधी क्यों नहीं. क्योंकि अंहिसा के नाम पर कई लोगों को गांधी ने मरवाया था. राजीव रंजन की प्रोफाइल उन्हें सुप्रीम कोर्ट के वकील और वर्ल्ड हार्मनी एंड पीस फॉउडेंशन के डायरेक्टर बता रहा है.
अपनी प्रोफाइल में मोदी और अमित शाह के साथ भाजपा का झंडा लगाने वाले हर्षवर्द्धन अस्थाना ने प्रज्ञा की फोटो डालते हुए खुद को उनके साथ बताया है.
साध्वी प्रज्ञा के हक में हैशटैग को बनाने का आरोप सोशल मीडिया पर बीजेपी के आईटी सेल पर लग रहा है.