संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली जिले के चार होनहार छात्रों ने पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन करते हुए डंका बजा दिया है. आज इन्हीं टॉपर छात्रों के पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने अनोखे अंदाज में गांने बाजे के साथ रैली निकाली. उन्हें फूल माला पहनाकर पूरे नगर में भ्रमण करवाया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पूरे नगरवासी भी शामिल रहे.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 12वीं बोर्ड के परीक्षा नतीजे सामने आए हैं. जिसमें टॉप टेन में मुंगेली जिले के 4 छात्रों के नाम शामिल है. यहां तक की प्रदेश का टॉपर भी यहीं से हैं. लोरमी के महाराणा प्रताप स्कूल में पढ़ने वाले योगेंद्र वर्मा ने पूरे प्रदेश में 97.40% के साथ पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. योगेंद्र गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था. साथ ही लोरमी के ही सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले देवेंद्र साहू ने भी 97.20% अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. देवेंद्र साहू ने सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल से कला विषय लेकर पढ़ा है.

लोरमी के ही योगेंद्र वर्मा ने पूरे प्रदेश में 97.40% के साथ टॉप किया है. साथ ही अमन राजपूत महाराणा प्रताप स्कूल का छात्र जो 95.57 के साथ कामर्स विषय लेकर प्रदेश में सातवाँ स्थान प्राप्त किया है. वहीं लोरमी की क्षमा राजपूत जो कॅरियर पॉइंट बिलासपुर में पढ़ाई करती थी वह भी 95% के साथ साइंस विषय लेकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त की है.