टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 मशाल रिले गुरुवार को जापान के फुकुशिमा से आरंभ हुई. यह मशाल अगले 121 दिन में जापान के 47 जिलों से गुजरेगी। मशाल 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दिन टोक्यो पहुंचेगी.
मशाल रिले की शुरुआत फुकीशिमा क्षेत्र से शुरू हुई, जो 2011 के भूकंप, सुनामी और तीन परमाणु रिएक्टर के नष्ट हो जाने की वजह से तबाह हो गया था, मशाल के साथ पहली धाविका अजुसा इवासीमिजु थी, जो महिलाओं के वर्ल्ड कप 2011 में जीत दर्ज करने वाली वाली जापानी सॉकर टीम की अहम सदस्य थी.
सफेद ट्रेक सूट में मशाल लेकर चल रही अजुसा के पीछे-पीछे टीम के अऩ्य 14 सदस्यों और कोच नोरियो सासाकी साथ थे. कोरोना की वजह से समारोह को आम लोग केवल टीवी के जरिए ही देख पाए.
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ देवर और भाभी को किया गिरफ्तार
कोरोना की वजह से सालभर खिसका आयोजन
खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक हर चार साल पर होता है, लेकिन कोरोना की वजह से 2020 में तयशुदा कार्यक्रम नहीं हो पाया था. अब साल भर की देरी के बाद जापान के टोक्यो में इसका आयोजन होने जा रहा है. 23 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त को इसका समापन होगा.
Read More: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
The first kiss of the #Tokyo2020 Olympic torch on Japanese soil! 🇯🇵 🔥#OlympicTorchRelay #HopeLightsOurWay
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) March 25, 2021