टेरासा, (स्पेन)। स्पेन के टेरासा में आयोजित तीन देशों के टोरनेओ डेल सेंटेनारियो 2023 महिला टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंतिम मुकाबले मेंं स्पेन को 3-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. भारत की ओर से वंदना कटारिया (खेल के 22वें), मोनिका (खेल के 48वें) और उदिता (खेल के 58वें) ने गोल किए.

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ खेले गए मैच में 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम और स्पेन के बीच हुआ मैच 2-2 से ड्र्रॉ रहा था. वहीं शनिवार को भारत ने लालरेसियामी की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी.

स्पेन के साथ खेले गए अंतिम मुकाबले में मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. दोनों टीमों को गोल करने के कई मौक़े मिले, लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल सके. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया. स्पेन और भारत अपनी टीम का खाता खोलने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे. लेकिन भारत ने तेजी से खेलते हुए मैच के 22वें मिनट में वंदना कटारिया के फ़ील्ड गोल की बदौलद टीम का खाता खोला और पहले हाफ़ के अंत तक भारत ने 1-0 की अपनी बढ़त को बनाए रखी.

दूसरे हाफ़ में पहला गोल करने की उम्मीद में उतरी स्पेन की टीम की तलाश अधूरी रही. उनका अटैक भी भारतीय डिफ़ेंस को नहीं तोड़ सका. तीसरे क्वार्टर में स्पेन ने अटैक करना जारी रखा, लेकिन भारतीय गोलकीपर और कप्तान सविता पूनिया ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वहीं, भारत भी गोल करने से चूक गया.

तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा. भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही गोल दाग कर स्कोर 2-0 कर दिया. मैच के 48वें मिनट में मोनिका के फ़ील्ड गोल ने भारत के बढ़त को दोगुना कर दिया. वहीं, स्पेन को गोल के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा. इसके 10 मिनट बाद भारत ने तीसरा गोल दागा. खेल के 58वें मिनट में उदिता ने फ़ील्ड गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया. इसी के साथ भारत ने इस मैच को 3-0 से जीता और ख़िताब भी अपने नाम किया.