मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल संभाग में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. श्योपुर, शिवपुरी के बाद मुरैना जिले में क्वारी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. कैलारस क्षेत्र में क्वारी नदी खतरे के निशान को पार कर नैरोगेज ट्रेन के पुल एवं एमएस रोड पर बने नए पुल के करीब पहुंच चुकी है. जिससे सबलगढ तहसील में कई गांव से संपर्क टूट गया है. रामपुर कला के  जारोली गांव नदी के पुल से 6 फिट ऊपर पानी पहुंचे पर गांव में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें : शिवपुरी में बाढ़ में फंसे 11 लोगों को किया गया रेस्क्यू, CM शिवराज ले रहे पल-पल की जानकारी

क्वारी नदी के पानी से कैलारस जनपद की सुजर्मा ग्राम पंचायत में आने वाली पुरानी संतपुरा बस्ती पानी से घिर गई. इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार भरत कुमार, बाढ़ राहत टीम व पुलिस को लेकर गांव में पहुंच गए. गांव का रास्ता अभी पानी में नहीं डूबा था, इसलिए गांव में रह रहे सोवरन शाक्य, कल्याण शाक्य, पप्पू शाक्य, श्यामू कुशवाह और रमेश शाक्य के परिवारों को गांव छोड़ने के लिए कह दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : MP में बारिश का कहर जारी, श्योपुर में मैरिज गार्डन में फंसे 70 लोगों का हुआ रेस्क्यू

बताया गया है कि कुछ परिवार रात में ही गांव से बाहर आ गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार जब भी क्वारी नदी खतरे के निशान पर पहुंचती है तब पुरानी संतपुरा बस्ती टापू बन जाती है. साल 1971 में भी क्वारी नदी में इतना ही पानी आया, तब यह बस्ती पूरी खाली हो गई. उसके बाद सालों तक नदी में पानी नहीं आया. जिसके बाद कुछ परिवार एक-एक करके यहां पुराने मकानों में आकर बस गए हैं.

इसे भी पढ़ें : उफनते नदी-नाले को पार करने के चक्कर में सतना में ट्रैक्टर सहित 2 बहे, 1 की मौत, शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान