PM Modi Mizoram Visit LIVE: नॉर्थईस्ट में मिजोरम और मणिपुर के लोगों के लिए शनिवार का दिन काफी बड़ा दिन है. इस दिन प्रधानमंत्री कई सारे प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम को हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी. मिजोरम की राजधानी आइजोल से उन्होंने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अब नॉर्थईस्ट का यह महत्वपूर्ण राज्य नेशनल कैपिटल दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि इंफाल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.
आइजोल से आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के लिए वरदान से कम नहीं है. यह सप्ताह में एक दिन चलेगी और 2510 किलोमीटर का सफर 45 घंटे 30 मिनट में पूरा करके दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 57.8 1 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. दूसरी ट्रेन सैरंग से कोलकाता के बीच चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. कोलकाता से सैरंग के बीच की 1530 किलोमीटर की दूरी 31.15 घंटे में पूरी होगी. यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 48.96 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
पीएम मोदी ने एक और ट्रेन का हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी. यह ट्रेन सैरंग से दिन में 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और आधी रात के बाद 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी. इसके साथ ही एक मालगाड़ी भी सैरंग से निकलेगी जहां पर देश के दूसरे हिस्सों से जरूर की बुनियादी चीज सैरंग आएगी, जिससे कि आइजोल में कीमतें कम होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सैरंग में सीमेंट, छड़ इत्यादि लेकर ट्रेन आएगी, जिससे कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (जो कुछ भी मिजोरम के आइजोल में चल रही है) में गति आएगी. इससे चीजों की कीमतें भी कम होंगी.
पूर्वोत्तर को कनेक्ट करने के लिए पिछले 11 सालों से कड़ी मेहनतः पीएम मोदी
पिछले ग्यारह वर्षों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए कार्यरत हैं. यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन रहा है. वर्षों से पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने भारत के रेल मानचित्र पर स्थान प्राप्त किया है. पहली बार ग्रामीण सड़कें और राजमार्ग, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, नल का पानी, और एलपीजी कनेक्शन का विस्तार किया गया है. भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है. मिजोरम को हवाई यात्रा के लिए उदान योजना से भी लाभ मिलेगा. बहुत जल्द, यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हो जाएंगी. यह मिजोरम के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार करेगा.
मणिपुर को हजारों करोड़ का प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे मणिपुर की राजधानी इंफाल सीधे नहीं जा रहे हैं. इसके बजाय वे पहले चुराचांदपुर गए. इसके बाद पीएम मोदी इंफाल जाएंगे. चुराचांदपुर कुकी समुदाय का गढ़ है. यह वह जिला है जहां सबसे अधिक हिंसा हुई थी. हिंसा में कम से कम 260 लोग मारे गए थे. हजारों लोग बेघर हो गए थे. प्रधानमंत्री मोदी चुराचांदपुर जाकर संदेश देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां विस्थापित लोगों से मिलेंगे. वे 7,300 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की नींव रखेंगे. चुराचांदपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी इंफाल जाएंगे. इंफाल मैतेई समुदाय का प्रमुख क्षेत्र है. वहां वे 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
पीएम मोदी बोले- मणिपुर की जनता के जज्बे को सलाम करता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं। यहां की संस्कृति में बड़ा सामर्थ्य है। मणिपुर के नाम में ही मणि है। यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। मैं मणिपुर के लोगों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है। मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था। जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को जीवन में कभी नहीं भूल सकता।
पीएम मोदी बोले, मणिपुर बॉर्डर से सटा राज्य है। यहां कई चुनौती रही हैं। अच्छी सड़कें न होने से जो परेशानी आपको आई है। उसे हम दूर करेंगे। मैंने मणिपुर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कहा। हमने मणिपुर में रेल और रोड का बजट बढ़ाया। शहरों के साथ गांवों तक सड़कें पहुंचाने पर जोर लगाया। यहां नेशनल हाईवे पर 3700 करोड़ रुपये खर्च किए गए। 8700 करोड़ से नए हाईवे पर काम चल रहा है।
पीएम मोदी विस्थापितों से भी करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करके चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. मणिपुर में दो वर्ष पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर इंफाल और चूड़ाचांदपुर जिला मुख्यालय शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री के सभा स्थलों इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.’
कांग्रेस ने दौरे को बताया दिखाया
कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे की आलोचना औपचारिक और एक ठहराव बताकर की है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुिन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी ने तो इसे दिखावा और मणिपुर के लोगों का अपमान तक बता दिया है।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, मणिपुर में आपका तीन घंटे का ठहराव कोई सहानुभूति नहीं, बल्कि एक ढोंग और जख्मों पर नमक है। खरगे ने कहा कि जब से मणिपुर में हिंसा शुरू हुई है, तब से 864 दिन बीत चुके हैं, 300 से ज्यादा लोगों की जान गई है 67,000 लोग विस्थापित हुए हैं और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने 46 विदेशी दौरे किए लेकिन मणिपुर आने की फुर्सत नहीं मिली। इस दौरान खरगे ने ये भी कहा कि पीएम मोदी आखिरी बार जनवरी 2022 में चुनाव प्रचार के लिए मणिपुर आए थे। अब जब वे आए भी हैं, तो अपने लिए भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आपका ‘राजधर्म’ कहां है?
प्रियंका गांधी ने जताई खुशी, लेकिन…
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड में कहा कि मैं खुश हूं कि पीएम को दो साल बाद मणिपुर आने की जरूरत महसूस हुई। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को बहुत पहले जाना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इतने समय तक वहां हो रही हिंसा को चलने दिया। यह भारत के प्रधानमंत्रियों की परंपरा नहीं रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक