शब्बीर अहमद, भोपाल। हाउसिंग बोर्ड के एक पूर्व अधिकारी राज सिंह को वन विभाग ने अरेरा कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। राज सिंह की गिरफ्तारी घर में विलुप्त प्रजाति के कछुआ को रखने की वजह से की गई है। वन विभाग ने कछुआ को भी बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वन विभाग के अफसरों को मुखबीर से सूचना मिली थी कि राज सिंह ने अपने घर में विलुप्त प्रजाति का कछुआ रखा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अरेरा कॉलोनी स्थित उनके निवास में दबिश दी और कछुआ बरामद कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपी राज सिंह से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने कछुआ राजस्थान के नागोरी जिले से लाना बताया है। मामले में वन विभाग की टीम आरोपी राज सिंह को आज  कोर्ट में पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें ः MP में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, निर्वाचन आयोग ने मांगी जानकारियां