राजुल तिवारी, (बंडा)सागर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सागर जिले की बंडा विधानसभा से सामने आया है। जहां हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। जिससे पुजारी के सर में गंभीर चोट आई। वहीं घटना से हताश होकर पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
दरअसल, सागर जिले की बंडा विधानसभा के नाहरमऊ गांव में बीते रविवार को हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे है पुजारी के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर उनके ऊपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे पुजारी के सर में गंभीर चोट आई । उक्त घटना से हताश होकर पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन गांव के अन्य लोगों और पुजारी के परिवार के द्वारा मंदिर का गेट तोड़कर पुजारी को जैसे-तैसे बचा लिया।
मीडिया से बात करते हुए पुजारी हरिनारायण तिवारी के भाई राधेश्याम तिवारी ने बताया कि, गांव के ही निवासी बृजेश लोधी, कमलेश लोधी और महेंद्र लोधी उनके पूरे परिवार को तरह-तरह से प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि, रविवार को इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा उनकी फरियाद भी नहीं सुनी गई है।
लोकसभा चुनाव 2024: दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को जमा करेंगे नामांकन, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
उन्होंने बताया कि, आरोपी द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है और गांव छोड़ने के लिए विवश किया जा रहा है। मामले में पुलिस को कई बार सूचित किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी संबंध में आज पीड़ित परिवार ने सागर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक