Kanpur News. कानपुर में सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी. मरने से पहले उसने दो वीडियो बनाए. इसमें कहा गया है कि चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव आए दिन फ्री में सब्जी ले जाते हैं. रुपए छीन लेते हैं, मारपीट भी करते हैं. दोनों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
वायरल वीडियो में युवक ने चौकी इंचार्ज चकरपुर मंडी सतेंद्र कुमार यादव और अजय यादव पर पैसे छीनने और मारपीट का आरोप लगाया है. युवक द्वारा पूर्व में भी थाने में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई. इसकी वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंची कार, ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, सचेंडी कस्बा निवासी बालकृष्ण राजपूत के पांच लड़कों में सबसे छोटे लड़के सुनील (26) ने देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर फांसी लगाकर जान दे दी. वायरल वीडियो में युवक सचेंडी के मंडी चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है.
मृतक की मां राजश्री का आरोप है कि सुनील चकरपुर मंडी कछियाने में सब्जी की दुकान लगाता था. चौकी इंचार्ज व सिपाही सब्जी लगाने के एवज में जबरन सब्जी और धन वसूली व मारपीट करते थे. वहीं, पिता बालकृष्ण ने बताया कि तीन माह पहले मंडी में सब्जी दुकान पर आकर वसूली का दबाव बनाने लगे वसूली न देने पर रोड पर सब्जी फेंक दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक