
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोकसभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 226 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. अमृतसर से 18 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है. खद्दर साहिब से 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है. जालंधर से 18
नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है.
होशियारपुर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है. आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है. फरीदकोट से 16 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है.

फिरोजपुर से 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बठिंडा से 17 संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गए है, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी और 17 मई तक नामांकन- पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
- ED Raid Update : ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को जारी किया समन, कल होगी पूछताछ
- 11 मार्च को लॉन्च होगा Salman Khan का बम बम भोले गाना, एनर्जी और बीट्स भरा है होली का ये गाना …
- Income Tax raid in CG: संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा, तीन गाड़ियों में पहुंची टीम, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी
- पीने के बाद तो शेर भी कुछ नहीं, ये तो हाथी है..! इमेज देखकर कुछ और ना समझिएगा, Video देख रह जाएंगे हैरान
- कानून व्यवस्था पर विधानसभा में हंगामा, राज्य में बढ़ते अपराध पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, प्रश्नकाल वाॅकआउट