चंडीगढ़. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोकसभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 226 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. अमृतसर से 18 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है. खद्दर साहिब से 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है. जालंधर से 18
नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है.
होशियारपुर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है. आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है. फरीदकोट से 16 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है.
फिरोजपुर से 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बठिंडा से 17 संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गए है, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी और 17 मई तक नामांकन- पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
- Ajmer Dargha Survey: अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर ओवैसी का विवादित बयान, बोले- पीएम मोदी भी दरगाह में भेजते है चादर, बीजेपी – आरएसएस फैला रही है नफरत
- MP बना भ्रष्टाचार का गढ़! लोकायुक्त ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
- SORRY GIRLS MY MOM IS….DANGER, बाइक पर स्लोगन लिखना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने थमाया इतने का चालान
- MP को 4100 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए मिला कोयला आवंटन: CM डॉ मोहन ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- औद्योगिक विकास को मिलेगा सुपर पॉवर
- Love Jihad: संगीता बनी सलमा, पहले प्रेम में फंसाकर की शादी फिर हैदराबाद में बेचने की कोशिश, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार