चंडीगढ़. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोकसभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 226 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. अमृतसर से 18 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है. खद्दर साहिब से 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है. जालंधर से 18
नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है.
होशियारपुर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है. आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है. फरीदकोट से 16 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है.
फिरोजपुर से 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बठिंडा से 17 संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गए है, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी और 17 मई तक नामांकन- पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
- एमपी उपचुनाव का दंगल: विजयपुर में मतदान के बीच दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे-पथराव, 4 लोग घायल, PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर ने कही ये बात
- Bihar News: PM मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन
- Jharkhand Election Voting Percentage: झारखंड में बढ़ा मतदान प्रतिशत; सुबह 11 बजे तक 29.31%, खूंटी अव्वल
- ‘पीएम मोदी बताएं कि आपके अब्बा ने कितने बच्चे…’ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह पर दिया विवादित बयान
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर को दी बड़ी सौगात, CM साय की मांग पर की स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा…