पटना। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया है. इस संबंध में आज होने वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा. राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पटना एम्स के डॉक्टर्स के साथ व्यापारियों का संगठन कैट और विभिन्न संगठन पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि इस संबंध में मंगलवार को होने वाली आपदा प्रबंधन समह को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. अब आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लॉकडाउन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन तैयार की जाएगी. शाम तक जारी किए जाने वाले गाइडलाइन में पता चलेगा कि पूर्ण लॉकडाउन में किन सेवाओं को छूट मिलेगी और कौन सी सेवाएं पूर्णत: बंद कर दी जाएगी. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने की तमाम कोशिशें अब तक नाकामयाब साबित हुई हैं. प्रदेश में हर रोज 13 से 15 हजार तक नए मरीज मिल रहे हैं.
प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य में कोविड की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पुलिस को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया था. उच्चस्तरीय बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं पटना के बेली रोड, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, डाकबंगला, कंकड़बाग, करबिगहिया, मीठापुर सब्जी मंडी व अन्य इलाकों का जायजा लिया था. स्थिति को देखते हुए कड़ा फैसला लिया गया है.