पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। Totka For Good Rain: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। कई शहरों में ताबड़तोड़ पानी गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन उज्जैन के कुछ हिस्सों में अब भी तालाब सूखे हैं। जिसके बाद इंद्र देव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठा कर आधी रात श्मशान घाट के चक्कर लगवाए। 

BBA छात्रा से रेप: कॉलेज फ्रेंड ने 3 साल तक मिटाई हवस की प्यास, अलग-अलग जगह ले जाकर नोचा जिस्म, शराब के नशे में घर घुसकर मां-बेटी के साथ…

दरअसल, मालवा क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश की कमी देखी गई। जिससे किसान चिंतित हो गए। जिसके बाद अच्छी बारिश की कामना के लिए पुराने दौर में आजमाने वाले टोटके आजमाए गए।

कहां चली गई अर्चना! रक्षाबंधन के लिए निकली सिविल जज एस्पिरेंट का 2 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, स्टेशन में लगे CCTV में नहीं मिला सुराग

उन्हेल नगर में धाकड़ समाज द्वारा गांव के पटेल लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठा कर आधी रात मे श्मशान के सात चक्कर लगवाए। वहीं पुराने दौर से चली आ रही परंपरा को लखन पटेल ने भी ख़ुशी से निभाया। जिसमें टोटके से पूर्व पटेल द्वारा पूजा पाठ की गई।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H