प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश में जहां एक ओर भरपूर बारिश हो रही है वहीं मालवा क्षेत्र के मंदसौर जिले में सूखे के हालात है। सूखे से पीडित किसान और ग्रामीण अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ के अलावा सदियों पुराने टोटका भी अपना रहे हैं। इसी कड़ी में मंदसौर जिले में खेती किसानी के लायक बारिश की कामना के लिए गधे से हल चलवाने के टोटका का मामला सामने आया है।

बीते दिनों बारिश के लिए यहां के बालाजी मंदिर में हवन पूजन किया गया था तो वहीं अब टोने टोटके के रूप में श्मशान में गधे से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी करवाई गई, ताकि इलाके में अच्छी बारिश हो सके। गुरुवार शाम को शहर के श्मशान घाट पर गधों पर हल बांधकर बोवनी भी करवाई गई और अर्धनग्न होकर गधों की सवारी भी की गई। ऐसे टोटकों से ऐसा माना जाता है कि इसके बाद इलाके में अच्छी बारिश होती है। वहीं कहीं कही पर मेढ़क औक मेढ़की की शादी कराने की परंपरा है।

MP में नर्सिंग घोटाले पर सियासतः सुंदरकांड पाठ को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह डीजीपी से करेंगे मुलाकात

ट्रक चालक परिचालक जिंदा जलेः खड़े वाहन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दुर्घटना के बाद लगी भयंकर आग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m