रेणु अग्रवाल, धार। कारम डैम से पानी का रिसाव (water leak from karam dam) रोकने के लिए सेना कमान संभाली हुई है। इसी बीच धार जिला प्रशासन ने कारम बांध बचाने के लिए टोटके का सहारा लिया है। जिला प्रशासन ने दो सुहागन महिलाओ मां नर्मदा (maa Narmada) और कारम नदी की मंत्र उच्चारण के साथ पूजा करवाकर सुहाग की सामाग्री प्रवाहित करवाई। इस दौरान लोगों ने मां नर्मदा से संकट को तारने के साथ ही जनहानि-पशु हानि के साथ डैम को नुकासन न होने की प्रार्थना की।
शनिवार शाम धार एसडीएम रोशनी पाटीदार (Dhar SDM Roshni Patidar) और Lalluram.Com की रिपोर्टर रेणु अग्रवाल ने सबसे पहले नर्मदा और कारम नदी की मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की। इसके बाद साड़ी, रोली, कमकुम, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी, नारियल और 500 रुपए रखकर नदी में प्रवाहित की। पण्डित दिनेश शर्मा ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न करवाई। इस दौरान सभी ने प्रार्थना कि- हे मां! हमें संकट से तारो। जनहानि-पशु हानि केसाथ ही डैम को भी नुकसान से बचाओ मां। इस दौरान जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Water Resources Minister Tulsi Silavat) समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
BIG BREAKING: MP में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, कार चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मृतकों की बढ़ सकती है संख्या
संकट की इसी घड़ी में हम सभी साथ मिलकर सहयोग करें: शिवराज
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने धार की जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि प्रभावित गांव जो खाली कराएं हैं, वहां के लोगों से प्रार्थना है की कृप्या प्रशासन का सहयोग करें। गांव में ना जाएं और राहत कार्य में प्रशासन जहां रख रहा है, वहां जाने की कृपा करें। हम सभी बेहतर से बेहतर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता के बगैर सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। अपने पशुओं को भी गांव में ना रहने दें। प्रशासन की टीम और जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं। कल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवकों ने गांव खाली करवाने में सहयोग किया था। मैं सभी से अपील करता हूं की एक साथ मिलकर सहयोग करें, ताकि हम इस संकट से निपट सकें।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कल धार जाएंगे
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) कल धार जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष बांध से प्रभावित विस्थापितों से मिलेंगे। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह धार में डैम लीकेज की स्थिति का ग्राउंड ज़ीरो पर आकलन करेंगे। डैम में हो रहे रिसाव और स्थिति का आकलन करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक