कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। जिले के मध्य निषेध कोर्ट ने शराब के अवैध कारोबार में शामिल 8 आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया है। इसके साथ ही शराब पीने के आरोप में पकड़े गए सात लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ने का आदेश भी दिया। यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान की, जब शराब के अवैध कारोबार और पीने के आरोप में कई लोग पकड़े गए। उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की, जिसमें शराब बेचने और पीने वाले कई आरोपी पकड़े गए। शराब बेचने वालों में अंकित कुमार, अजय साहनी, सुरेंद्र शाह, झगड़ु सहनी, मोहम्मद इरफान, राम पुकार चौधरी, रोहित कुमार और अमित कुमार शामिल थे। वहीं शराब पीने के आरोप में रणधीर कुमार, राजीव कुमार, संगीत कुमार, राजू साहनी, राजू कुमार, राम पुकार और मोहम्मद कलाम को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों को तत्काल ही कोर्ट में पेश किया गया।
जेल भेजने के आदेश
मध्य निषेध कोर्ट के न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए शराब बेचने के आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इनकी जमानत नहीं दी जाएगी। वहीं, शराब पीने के आरोप में पकड़े गए सात लोगों को जुर्माना भरने के बाद रिहा कर दिया गया। जज ने इस फैसले में यह भी कहा कि शराब पीने की आदत को रोकने के लिए जुर्माना और अन्य सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने शराब बेचने वाले सभी आठ आरोपियों को मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार भेजा। यह कार्रवाई शराब के अवैध कारोबार को रोकने और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई शराब निषेध नीति को सख्ती से लागू करने के तहत की गई है।
कारोबारियों पर कसा शिकंजा
मुजफ्फरपुर में शराब के कारोबार और इसके सेवन पर लगातार कार्रवाई हो रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की छापेमारी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में शराब के कारोबार पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें