Firozabad Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर कल मतदान होगा. इसमें फिरोजाबाद सीट भी शामिल है. इस सीट से प्रो. राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सपा प्रत्याशी हैं. भाजपा ने विश्वदीप सिंह को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है. यहां सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है. बता दें कि पिछले चुनाव में फिरोजाबाद में भाजपा के डॉ चंद्र सेन जादोन ने सपा के अक्षय यादव को हराया था.
2019 के लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद के बीजेपी प्रत्याशी डॉ. चंद्र सेन जादौन ने 495819 वोटों के साथ जीत हासिल की. 467038 वोटों से सपा के अक्षय यादव बीजेपी से हार गए. बीजेपी को 46% वोट मिले. वर्तमान में देखें तो इस सीट से 16 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए है. सिर्फ सात नामांकन ही सही पाए गए. नामांकन पत्र की जांच के बाद लोकसभा फिरोजाबाद क्षेत्र में अब सपा, भाजपा, बसपा समेत सात प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी. सपा उम्मीदवार दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भतीजे अक्षय यादव हैं.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का काटा टिकट, जानिए अब किसको मिला मौका
2019 में, जब अक्षय ने फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा, तो वह भाजपा से हार गए थे, क्योंकि विद्रोही शिवपाल उनके अल्पकालिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपी-एल) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में शामिल हुए थे. 2022 में, PSP-L का SP में विलय हो गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक