रुद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की ओर से बॉडी मसाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए केदारनाथ और सोनप्रयाग में एक-एक मसाज सेंटर खोले गए हैं. जहां यात्रा की थकान मिटाने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. केदारनाथ यात्रा के पड़ावों पर बॉडी मसाज सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार लंबे समय से प्रयासरत थी. इस वर्ष पर्यटन विभाग ने केदारनाथ और सोनप्रयाग में ये सेंटर स्थापित भी कर दिए गए.
दरअसल, समुद्रतल से 11657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 16 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है. इससे अधिकांश श्रद्धालुओं को हाथ-पैर और बदन दर्द की शिकायत होना सामान्य बात है. इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से केदारनाथ और सोनप्रयाग में दो-दो बॉडी मसाज मशीन लगाई गई हैं. इससे श्रद्धालु काफी सुकून महसूस कर रहे हैं.
युवाओं को मिल रहा रोजगार
बता दें कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा पड़ावों पर बॉडी मसाज के लिए मशीन लगाने की घोषणा की थी. जिला पर्यटन अधिकारी सुनील नौटियाल ने बताया कि मसाज सेंटर खुलने से स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है. विभाग की ओर से इन युवाओं को ट्रैनिंग दी गई है. बताया गया कि आने वाले समय में केदारनाथ पैदल मार्ग के पड़ावों पर भी बॉडी मसाज सेंटर स्थापित करने की योजना है.
अब तक 700 श्रद्धालु ले चुके लाभ
जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में मंदिर मार्ग पर और सोनप्रयाग मुख्य बाजार में मसाज सेंटर स्थापित हुए 16 दिन हो चुके हैं. सेंटर में प्रति मशीन रोजाना दस से ज्यादा श्रद्धालु बॉडी मसाज करा रहे हैं और अब तक 700 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मसाज मसाज कराया है. उन्होंने बताया कि पूरी बॉडी की मसाज के लिए प्रति 15 मिनट का 250 रुपये लगता है. वहीं सिर्फ हाथ-पैर की मसाज के लिए प्रति 10 मिनट का सौ रुपये लिया जाता है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें