![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव 2019 के प्रथम दिवस ही पर्यटन विभाग के स्टॉल पर आमजनता की भारी भीड़ उमड़ी एवं पर्यटन स्थलों में और पर्यटन के रिसॉर्ट पर जाने के लिए काफी रूझान देखने को मिला. पर्यटन स्टॉल में पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी लोगों को खुब भा रही है, जहां लोग पर्यटन स्थलों के मॉडल, फोटोग्राफ्स, वीडियो के सामने सेल्फी का जमकर आनंद ले रहे हैं, जिससे स्टॉल सेल्फी जोन के रूप में नजर आ रहा है.
पूरे राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का स्टॉल प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. आम जनता पर्यटन स्थलों एवं वहां की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्पॉट बुकिंग पर 30 प्रतिशत छूट का भी लाभ ले रहे हैं.
राज्योत्सव के प्रथम दिवस माननीय पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू की अगवाई में मुख्यमंत्री का राज्य के अन्य कैबीनेट वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पर्यटन विभाग के पवेलियन में आगमन हुआ एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर खूब सराहा गया. इस मौके पर पर्यटन विभाग के सचिव अनबलगन पी. एवं प्रबंध संचालक इफ्फत आरा द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ, शॉल और हस्तशिल्प पर आधारित मोमन्टों के साथ स्वागत किया गया.