कोरापुट : ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी देओमाली की पवित्रता को अक्षुण्ण रखने और इस स्थान को अपशिष्ट पदार्थों से मुक्त रखने के उद्देश्य से कोरापुट जिला प्रशासन ने इस दर्शनीय स्थल पर आने वाले पर्यटकों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं।
अब जिले के पोट्टांगी ब्लॉक में देओमाली चोटी पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने या प्लास्टिक और खाद्य अपशिष्ट या किसी अन्य प्रकार का कचरा फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना चोटी पर कोई पिकनिक या पार्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा।

कोरापुट जिला प्रशासन ने देओमाली आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। रात में कैंपिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नए नियमों के अनुसार, पर्यटकों को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक देओमाली जाने की अनुमति है। केवल इको-कॉटेज और टेंट साइटों में पहले से बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को ही रात 8 बजे के बाद देवमाली चोटी पर रहने की अनुमति होगी।
नवंबर 2024 में देओमाली चोटी पर निजी कैम्पिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
- ‘जांच जारी है…’, बेटे की कंपनी से जुड़े जमीन सौदे पर अजित पवार का बयान ; कौड़ियों के भाव बेची गई थी बेशकीमती जमीन
- बड़ी खबरः सड़क हादसे में नेवी के दो जवानों की मौत, बाइक से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों मृतक केरल के रहने वाले
- Odisha Weather Update: दरिंगबाड़ी में 11 डिग्री पर लुढ़का पारा, ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन…
- ‘विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड” के मंत्र पर चल रहा उत्तराखंड’, रजत जयंती पर CM धामी का बड़ा बयान
- Rajasthan News: हरियालो राजस्थान, पोस्टर लॉन्च से पहले वायरल, चार को नोटिस
