राजस्थान. राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. जिसे पौराणिक समय से ही राजा महाराजा और वीरों की भूमि के रूप में देखा गया है. यहां की वास्तुकला, संस्कृति, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, किले यहां का मुख्य आकर्षण हैं. जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लाखों सैलानी हर साल यहां पहुंचते हैं. राजस्थान को अपने रंगीलेपन के लिए जाना जाता है. जहां हर कुछ किलोमीटर के बाद आपको अलग बोली और पहनावा देखने को मिल जाएगा. परिवार, दोस्तों या सोलो ट्रप, हर मायने में राजस्थान घूमना एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है. अगर आप भी राजस्थान का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे शहरों की जानकारी देने जा रहे हैं जो पर्यटकों के लिए हमेशा ही आकर्षण बने रहे हैं.
जोधपुर
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह जयपुर के बाद सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. इसे सन सिटी भी कहा जाता है. जोधपुर राजस्थान का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है. यहां पर आने वाले सैलानियों के लिए देखने के लिए बहुत कुछ है. जिसमें- मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन, कायलाना झील, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, घंटाघर, चामुंडा माता मंदिर, बालसमंद झील, मसुरिया हिल्स गार्डन शामिल है.
उदयपुर
राजस्थान का एक और सबसे बेहतर टूरिस्ट प्लेस है उदयपुर, दिल्ली में अगर रहते हैं तो आप ड्राइव कर उदयपुर पहुंच सकते हैं. अरावली की पहाड़िया पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. उदयपुर में लोकप्रिय मंदिर, महल और हवेलियों की सुंदरता देखते ही बनती है. उदयपुर में आप कम से ज्यादा बजट तक के होटल ले सकते हैं. यहां खाने-पीने के लिए भी कई तरह के ऑप्शन मौजूद है.
पुष्कर
यह सबसे प्राचीन शहरों में से एक है, जो पाँच पवित्र धामों में से एक है. यही एकलौता शहर है जहां ब्रह्मा को समर्पित एक मंदिर है और इसी के लिए यह प्रसिद्ध है. नवंबर में यहां भारत का सबसे बड़ा ऊंटों के मेले का आयोजन होता है. छोटी-छोटी रंग-बिरंगी दुकानों पर सस्ते दामों पर शिल्प कौशल से बनी वस्तुऐं मिलती हैं. यहां की संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है. राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल में इस शहर का नाम भी बड़ी प्रसन्नता से लिया जाता है.
माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का एक पहाड़ी क्षेत्र है. यहां पर स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक इमारत राजस्थान के अलावा पूरे भारत में भी काफी मशहूर है. हरे-भरे पहाड़ियों के बीच स्थित यह माउंट आबू पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. माउंट आबू के सबसे प्रमुख अधिक संख्या में लोगों द्वारा विजिट किया जाने वाला यहां पर स्थित दिलवाड़ा मंदिर हैं. इस मंदिर की वास्तुकला और खूबसूरती देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है. यहां पर और भी कई ऐसे खूबसूरत लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला पर्यटन स्थल है. जैसे नक्की झील, करना, गुरु शिखर, अचलगढ़ का किला, सनसेट पॉइंट से सूर्यास्त का दृश्य देखना जो कि काफी ज्यादा आकर्षक लगता है.
बीकानेर
बीकानेर राजस्थान राज्य का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है. 1488 में राठौड़ राजपूत शासक राव बीका ने बीकानेर शहर की स्थापना की थी. बीकानेर शहर ने भले ही अतीत में कितने युद्ध देखे हैं, लेकिन आज भी यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह शहर अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों और स्नैक्स के लिए काफी प्रसिद्ध है. अगर आप राजस्थान राज्य में घूमने के लिए आते हैं तो आपको एक बार बीकानेर में स्थित किलों को देखने और यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखने के लिए जरुर आना चाहिए. इसके साथ ही बीकानेर में आयोजित विभिन्न मेले भी हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.
जैसलमेर
जैसलमेर राजस्थान में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपने कई पर्यटन आकर्षणों की वजह से राजस्थान में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. थार रेगिस्तान में सुनहरे टीलों के कारण इसे “सुनहरा शहर” के नाम से भी जाना जाता है. जैसलमेर अपनी कई मानव निर्मित झीलों, जैन मंदिरों, हवेलियों और पत्थरों के महलों के साथ सजा हुआ है. अगर आप राजस्थान राज्य घूमने के लिए आ रहे हैं तो यहां के सबसे खास आकर्षण जैसलमेर की यात्रा जरुर करें. क्योंकि यहां कई ऐसी जगह भी हैं जहां की सैर करके आप रोमांच से भर जायेंगे. इस शहर में आप डेजर्ट और जीप सफारी का मजा भी ले सकते हैं.
जयपुर
जयपुर को गुलाबी शहर यानी कि पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर राजस्थान की एक प्राचीन और आधुनिक मिश्रण का खूबसूरत शहर है. यहां पर स्थित कई ऐसे इमारत पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल स्थित है. जिसे विजिट करने के लिए लोग भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेशों से भी काफी अधिक संख्या में आया करते हैं. जयपुर राजस्थान में स्थित एक ऐसा शहर है. जिसका नाम केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व स्तर पर लिया जाता है. जयपुर में स्थित कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बात करें तो जंतर मंतर, हवामहल, बिरला मंदिर, अजमेर किला, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम आदि का नाम शामिल है.
अजमेर
अजमेर शहर राजस्थान के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. अजमेर पुष्कर शहर से सिर्फ 14 किमी दूर स्थित है. अजमेर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए एक तीर्थस्थल होने के अलावा, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है. अजमेर में घूमने की जगह अजमेर शरीफ की मजार, तारागढ़ फोर्ट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, किशनगढ़ किला, अकबरी मस्जिद अजमेर, अकबर का महल और संग्रहालय, फोर्ट मसूदा अजमेर, सोनी जी की नसियां अजमेर, नारेली जैन मंदिर अजमेर, फॉय सागर झील अजमेर, आनासागर झील अजमेर जैसी जगह शामिल है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक