कोणार्क: पुरी जिले के कोणार्क में सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर चिलचिलाती गर्मी में घंटों इंतजार करने के कारण आज पर्यटकों ने हंगामा कर दिया. मंदिर के बाहर धूप में खड़े सैकड़ों पर्यटकों ने 13वीं सदी के स्मारक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट लेने में देरी का आरोप लगाते हुए टिकट काउंटर के पास हंगामा किया.

इस तरह के कृत्य के लिए मंदिर अधिकारियों के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए पर्यटक टिकट स्कैनर गेट के अंदर घुस गए. रविवार को कोणार्क मंदिर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. कुछ स्थानीय टिकट दलालों और मंदिर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर काले टिकटों की बिक्री में एएसआई कर्मियों के हस्तक्षेप से साइट पर पर्यटकों के प्रवेश की सुचारू प्रक्रिया में देरी हुई.

घंटों तक गर्मी में खड़े रहने के कारण पर्यटकों के सब्र का बांध टूट गया. जिससे पर्यटक नियमों को ताक पर रखकर मंदिर में प्रवेश कर गए.