कवर्धा। जिले के प्रसिद्ध रानीदहरा जलप्रपात में पानी का बहाव अचानक तेज हो जाने से पर्यटक फंस गए. सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से पर्यटक आसपास के ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे नदी को पार कर सुरक्षित जगह पर पहुंचने में कामयाब रहे. इस बीच करीबन 4-5 घंटे तक पर्यटक फंसे रहे.
बता दें कि कबीरधाम जिला मुख्यालय से जबलपुर मार्ग पर करीब 35 किमी दूरी पर रानीदहरा जलप्रपात स्थित है. बोदला के पश्चिमी दिशा पर रानीदाधर गांव के पास स्थित रानीदरहा जलप्रपात में 90 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है, जिससे बनने वाले मनोरम दृश्य को देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचते हैं. छुट्टी के दिन तो बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं.
इसे भी पढ़ें : इंद्रदेव को मनाने कर रहे यज्ञ अनुष्ठान, प्रदेश में भारी बारिश का जताया भरोसा…
लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने के बाद भी प्रशासन ने अब तक अपनी ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं करा पाई है. ऐतिहासिक पर्यटन स्थल पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से क्या हो सकता है इसका नजारा अब देखने को मिला, जब झरने में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से सैकड़ों लोग फंस गए. मुश्किल से नदी को पार कर सुरक्षित जगह पर पहुंचने में कामयाब रहे लोगों ने ग्रामीणों का धन्यवाद दिया.
देखिए वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक