सिवनी। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर नन्हें शावकों की चहलकदमी देखने को मिली है। जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को मादा तेंदुआ के साथ शावक उछल-कूद करते हुए नजर आए। जिन्हें पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

मेडिकल नीट पीजी काउंसलिंग: पहले राउंड का रिजल्ट घोषित करने पर रोक बरकरार, HC ने अगली सुनवाई तक लगाई रोक

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को मनमोहक नजारा देखने को मिला है। यहां एक मादा तेंदुआ दो नन्हें शावकों के साथ नजर आई। आज सुबह की सफारी के दौरान टूरिया गेट से प्रवेश करने वाले सैलानियों को यह दुर्लभ नजारा दिखा है। जिन्हें उन्होंने अपने मोबाइल में कैद किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नन्हें शावक उछल कूद करते नजर आ रहे हैं। यह नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए।

अनोखी और हैरान कर देने वाली चोरी का खुलासाः चोरी के माल नर्मदा कुंड में करते थे विसर्जित, लाखों के जेवर बरामद

बता दें, कि जंगल में संयोग से मादा तेंदुआ अपने शकों के साथ नजर आई है। मादा तेंदुआ और शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते कुछ दिन पहले भी शावकों को मां के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देखा गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m