निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) से खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, यहां बाघों के कुनबे में इजाफा हुआ है। एक बार फिर पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के शावकों की किलकारी सुनाई दी है। झंडीमट्टा बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है।

महाराष्ट्र की जीत में चमका MP का संगठन और नेता: चुनावी मैनेजमेंट से खिला कमल, प्रदेश के नेताओं ने निभाई जीत में बड़ी भूमिका

मध्य प्रदेश में हो रही बाघों की मौत के बीच सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से खुशखबरी सामने आई है। यहां की झंडीमट्टा बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। मांद से निकलने के बाद पहली बार यह दो नन्हे शावक टूरिया गेट के प्रवेश द्वार में नजर आए हैं।

‘संघर्ष किया… यातनाएं सही… जेल गए…’, जीतू पटवारी ने विजयपुर में जीत के बाद कार्यकर्ताओं को किया सेल्यूट, बुधनी को लेकर दिया बड़ा बयान

जब सैलानियों ने इस दिलचस्प नजारे को देखा तो वे रोमांचित हो उठे। वहीं नन्हे शावकों को पर्यटकों ने अपने फोन पर कैद कर लिया। बाघिन के साथ चहलकदमी करते हुए शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m