नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बार फिर मंगलवार की सुबह गैस लीक की घटना हुई है. एक फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग हालत गंभीर है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैस लीक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. जिला प्रशासन ने आस-पास के गांवों को खाली करा दिया है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के सीएमओ की तरफ से बयान आया है उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. ऐहतिहात के तौर पर फैक्ट्री को तत्काल शटडाउन करने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अपने फोन से हटाना चाहते हैं चाइनीज एप, तो ऐसे करें सफाया, ये है आसान 5 टिप्स
बता दें कि इससे पहले विशाखापत्तनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में 7 मई को गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे की स्थिति बहुत भयावह थी. गैस की चपेट में आकर लोग सड़क पर बेहोश होकर गिरने लगे थे. जिसके बाद यह दूसरी घटना है.