झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में बंद कोयला खदानों से हो रहे जहरीली गैस रिसाव का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड के केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव की समस्या फिर से विकराल रूप धारण कर चुकी है। अग्नि और भू-धंसान से प्रभावित इस इलाके में कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस के लगातार रिसाव के बीच एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नया धौड़ा निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। नया धौड़ा निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की मौत मंगलवार को हो गई। बताया जा रहा है कि वो अपने घर में सो रहे थे तभी मंगलवार की सुबह परिजनों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कोई हलचल नहीं मिली। आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धनबाद जिले के केंदुआडीह स्थित बीसीसीएल के बंद पड़े कोयला खदान से जहरीले गैस रिसाव के बंद होने का नाम नहीं ले रही है. जहरीले गैस के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. सुरेंद्र सिंह की मौत की खबर मिलते ही झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. संजीव सिंह ने बताया कि सोमवार (29 दिसंबर) की देर शाम सुरेंद्र सिंह घर में थे तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी. परिजनों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अहले सुबह उनकी मौत हो गई.
बीसीसीएल की फोरेंसिक टीम और सीएमएफआईआर के वैज्ञानिक लगातार इसपर काम कर रहे हैं लेकिन इस गैस के प्रभाव को कम कर पाने में हर तकनीक नाकाम हो रही है. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला और 5 नंबर सहित कई इलाकों में तेज दुर्गंध के साथ लगातार गैस रिसाव हो रहा है.
फिलहाल जिस क्षेत्र में गैस रिसाव का खतरा ज्यादा है वैसे लोग सेल्टर हाउस में हैं. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि गैस रिसाव के कारण प्रभावित लोगों को सिरदर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या हो रही है. स्थानीय स्तर पर मेडिकल टीम निगाह बनाए हुए हैं.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि गैस रिसाव रोकने के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। अब तक छह बोरिंग होल किए गए, जिनमें से केवल दो में नाइट्रोजन फिलिंग हुई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं मिला। लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जहरीली गैस के प्रभाव से अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। इनमें पिछले महीने नया धौड़ा की 35 वर्षीय रीता देवी और 28 वर्षीय मीना सिंह की मौत शामिल है, जो गैस रिसाव से बेहोश हो गई थीं और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुरेंद्र सिंह की मौत भी इसी से जुड़ी होने का संदेह है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई स्पष्ट होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


