Toyota cng cars in India: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आखिरकार अपनी ग्लैंजा सीएनजी कार को लॉन्च कर दिया है. इसे मॉडल S और G विकल्प में लाया गया है. साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. लेटेस्ट हैचबैक सीएनजी कार को 8.43 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं Glanza E-CNG के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपए है. न्यू टोयोटा ग्लांजा मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के न्यू जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. जापानी कंपनी ने HyRyder का भी CNG वर्जन पेश करने का ऐलान किया है.
कई वेरिएंट हो सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट से लैस ग्लैंजा सीएनजी को S, G और V जैसे 3 ट्रिम लेवल के साथ पेश किया जा सकता है. ग्लैंजा के ई ट्रिम को छोड़ बाकी सभी ट्रिम को सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जा सकता है और इनकी कीमतें पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. वहीं, माइलेज की बात करें तो ग्लैंजा सीएनजी की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की हो सकती है.
Toyota Glanza CNG इंजन
टोयोटा इंडिया ने Glanza E-CNG के पावरट्रेन में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन को दिया गया है. इस इंजन के बारे में दावा किया गया है कि यह 30.61km प्रति किलोग्राम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज देता है. साथ ही यह इंजन बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन 77 बीएचपी जनरेट करता है. इसके अलावा इसका बाजार में पहले से मौजूद पेट्रोल-ओनली मॉडल 88.5bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है.
Glanza CNG की माइलेज
Glanza CNG मॉडल 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन से लैस होंगे जो स्टैंडर्ड वैरिएंट को पावर देता है. नई ई-सीएनजी ग्लैंजा 77.5 PS का अधिकतम पावर और 30.61 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी.
मारुति सुजुकी को मिलेगी टक्कर
टोयोटा ने सीएनजी सेगमेंट में एंट्री लेकर मारुति सुजुकी को चुनौती दी है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कम से कम 10 सीएनजी कार की बिक्री करती है. वहीं ग्राहकों से भी मारुति की सीएनजी कारों को बढ़िया रेस्पांस मिलता है. अब टोयोटा ने ग्लांजा का सीएनजी वर्जन पेश करके ग्राहकों को नया ऑप्शन दिया है. अभी तक सीएनजी कार मार्केट में मारुति सुजुकी का ही दबदबा है.