Toyota Hyryder Aero Edition 2025: ऑटो डेस्क. टोयोटा भारत में अपनी एसयूवी और कारों की वजह से काफी लोकप्रिय है. कंपनी की मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder पहले से ही मार्केट में मौजूद है और अब इसका नया एडिशन आने वाला है. कंपनी ने इसका Aero Edition टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास हो सकता है.

Also Read This: Hyundai ला रही i20 का नया अवतार, टेस्टिंग में दिखी झलक; जानिए कब होगी लॉन्च

1. जल्द लॉन्च होगा नया एडिशन

टोयोटा जल्द ही अपनी Urban Cruiser Hyryder का Aero Edition भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे नवंबर 2025 तक पेश किया जा सकता है.

2. टीजर से मिली झलक (Toyota Hyryder Aero Edition 2025)

टीजर के मुताबिक इस नए एडिशन को ऑल-ब्लैक थीम में लाया जाएगा. एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक इस थीम का इस्तेमाल किया जाएगा. यह लुक काफी हद तक कंपनी की Hilux Black Edition से मिलता-जुलता हो सकता है.

Also Read This: Kawasaki बाइक्स पर GST 2.0 का असर: KLX 230, Ninja 300 और Versys X-300 पर जबरदस्त डिस्काउंट

3. इंजन में नहीं होगा बदलाव

इस एडिशन में इंजन वही रहेंगे जो अभी हायराइडर में दिए जाते हैं. इसमें

  • 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन,
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन,
  • और CNG वेरिएंट के विकल्प मिलते हैं.

इसके साथ 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा. यानी इसमें सिर्फ डिजाइन और स्टाइल में बदलाव देखने को मिलेंगे.

4. फीचर्स और डिजाइन (Toyota Hyryder Aero Edition 2025)

हालांकि कंपनी ने अभी तक डिटेल्स शेयर नहीं की हैं, लेकिन ऑल-ब्लैक थीम के चलते उम्मीद है कि इसमें ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक ग्रिल और इंटीरियर में ब्लैक फिनिश जैसे कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.

Also Read This: नवरात्रि पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा : SAI TVS में नई EV Orbiter लॉन्च, Apache RR 310 और XL 100 में आया नया वेरिएंट

5. किनसे होगा मुकाबला (Toyota Hyryder Aero Edition 2025)

भारतीय बाजार में Urban Cruiser Hyryder पहले से ही मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उपलब्ध है. इसका सीधा मुकाबला इन गाड़ियों से है:

  • Hyundai Creta
  • Kia Seltos
  • Honda Elevate
  • Tata Harrier
  • Volkswagen Taigun

6. कब आएगी ज्यादा जानकारी? (Toyota Hyryder Aero Edition 2025)

अभी कंपनी ने सिर्फ टीजर जारी किया है. जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आएगा, वैसे-वैसे इसके फीचर्स, वेरिएंट और कीमत के बारे में और जानकारी सामने आएगी.

Also Read This: भारत में धूम मचाने आ रही Triumph की 350cc बाइक, GST 2.0 के बाद मिलेगी किफायती कीमत!