मुंबई. टोयोटा मोटर्स अपनी बेहतरीन कारों और क्वालिटी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. ड्राइविंग को कंफर्ट बनाने के लिए टोयोटा का जवाब नहीं है. इस आटो शो में टोयोटा ने अपनी मच अवेटेड सीडान क्लास कार लांच कर दी. अब सीडान क्लास कार मार्केट में इस कार के आने के बाद हलचल मच गई है.
सीडान क्लास मार्केट में मारुति की स्विफ्ट डिजायर और सियाज मौजूद हैं जबकि हुंदै ने वेरना के जरिए सीडान क्लास मार्केट में जगह बनाई है वहीं होंडा मोटर्स की होंडा सिटी और अमेज ने सीडान क्लास में अच्छी स्पेस हथिया रखी है.
अब टोयोटा मोटर्स ने सीडान क्लास कार मार्केट में अपनी पोजीशन बनाने के लिए मास्टरस्ट्रोक खेला है. कंपनी ने यारिस नाम से अपनी सीडान क्लास कार आटोशो में लांच की. 10 लाख की रेंज में उपलब्ध इस कार की बेहद खूबसूरत डिजाइन और बेहतरीन कंफर्ट और अपहोलस्ट्री इसे लोगों की पसंद बनाएंगे इसमें किसी को शक नहीं है.
आटो एक्सपर्ट्स इसे अभी से बेहतरीन कार बता चुके हैं. कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन वर्जन में उपलब्ध होगी. इसकी प्राइसिंग 10 लाख के आसपास होगी. माना जा रहा है सीडान क्लास कार मार्केट में ये कार धूम मचा देगी. अगर आप भी सीडान क्लास कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यारिस आपके लिए शानदार आप्शन हो सकता है.