![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Maruti Suzuki टोयोटा इनोवा का रीबैज एडिशन इनविक्टो को लॉन्च किए जाने के बाद Toyota भारत में अपना एक और बैज-इंजीनियर्ड उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion MPV) रखा गया है. इसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कि Upcoming Toyota Rumion MPV से क्या उम्मीद की जा सकती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/image-2023-07-09T090258.317-1024x768.jpg)
कैसी होगी Rumion
मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड इस MPV में कंपनी आमचूल परिवर्तन कर इसके लुक और डिज़ाइन को अलग कर सकती है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मॉडल काफी हद तक Ertiga जैसा ही है, लेकिन यहां के बाजार में इसे नए लुक के साथ पेश किया जाएगा. ग्लोबल मार्केट में जो मॉडल बेचा जाता है उसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जबकि यहां पर Ertiga में बीज कलर का इंटीरियर मिलता है. संभव है कि, Rumion में भी वैसा ही केबिन देखने को मिले.
इंजन
इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. संभव है कि बाद में टोयोटा इस कार को CNG वेरिएंट में भी पेश करे, फिलहाल इसके केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, टोयोटा इस कार की क्या कीमत तय करती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/image-2023-07-09T090310.597.jpg)
फीचर्स
वहीं फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा की तरह ही इसमें भी ऑटोमेटिक हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, कर्टेन एयरबैग और लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील सहित, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, ऑटोमेटिक एसी, एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कीमत और मुकाबला
आगामी रुमियन एमपीवी टोयोटा-सुजुकी वैश्विक गठबंधन के तहत टोयोटा बैज के साथ बेचा जाने वाला तीसरा बैज-इंजीनियर्ड उत्पाद होगा. उम्मीद की जा सकती है कि टोयोटा रुमियन की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये तक होगी. यह कार अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga, Kia Carens (किआ कैरेंस) जैसी कारों को टक्कर देगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक