उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आगरा दिल्ली राजमार्ग पर सोमवार को फरह थाना क्षेत्र के गांव रैपुराजाट पर एक ट्रैक्टर और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला समेत पांच की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

मौके पर पौरी शहजादपुर गांव के ग्रामीण व राहगीर एकत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से घायलों को निकालने में जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने आनन-फानन में घायलों को फरह अस्पताल के अलावा आगरा मथुरा के अस्पतालों में पहुंचाया।

बताया गया जा रहा है कि शेरपुर, भिंड, मध्य प्रदेश के करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु गोवर्धन परिक्रमा लगा कर लौट रहे थे, तभी रैपुरा जाट के समीप हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर सीओ रिफाइनरी एवं एसपी सिटी भी पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: प्यार में बॉर्डर पार : ऑनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार, पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर प्रेमी के पास भारत पहुंची महिला

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि आज दोपहर दुर्घटना उस समय हुई जब कि तेजी गति से आगरा की ओर जा रही कार अपने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मारने क बाद डिवाइडर से टकरा गई. जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को पास के सीएचसी में भेजा गया है जब कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक