कोरबा. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती दुर्घटना के शिकार हो गए. हादसे में जहां पति और एक बेटे की मौत हो गई, वहीं महिला और दूसरा बेटा गंभीर रूप घायल हो गए. घायल मां-बेटे को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल रवाना किया गया, जहां उपचार जारी है.
करतला थाना इलाके की चारमार मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. चारमार निवासी लक्ष्मण कुमार का परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने घौराभांठा गया हुआ था, जहां से लक्ष्मण अपनी पत्नी गायत्री और दो बच्चे लोकेश और बीना के साथ बाइक से वापस गृहग्राम वापस लौट रहा था. घर पहुंचने से पहले गांव में मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.
हादसे में लक्ष्मण और उसके बेटे लोकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं लक्ष्मण की पत्नी गायत्री और पुत्र विनय छिटककर सड़क किनारे जा गिरे. इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेष दास महंत ने बताया कि घायल महिला से घटनाक्रम की जानकारी लेकर बयान दर्ज किया गया है.