कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के छर्च थाना के पीछे एक क्षतिग्रस्त पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नदी में गिर गया। पानी में डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए पोहरी भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद मौजूद ग्रामीणों ने पानी में डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को निकालने कोशिश की, पर उसकी जान नहीं बच सकी। जानकारी के अनुसार मृतक श्योपुर जिले का रहने वाला बताया गया है। जो छर्च गांव में कृषि यंत्र कल्टीवेटर को लेने ट्रैक्टर पर पहुंचा था। वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया।

15 अक्टूबर को JAYS की बैठक: प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर होगी चर्चा, चुनाव अभियान समिति करेगी औपचारिक ऐलान

जानकारी के अनुसार, श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के कपेला गांव का रहने वाला 35 साल का हरिओम यादव छर्च क्षेत्र के बघेड़ गांव में कल्टीवेटर लेने के लिए ट्रैक्टर से जा रहा था। मंगलवार की सुबह 11 बजे कल्टीवेटर लेकर ट्रैक्टर सहित वापस लौट रहा था तभी थाना के पीछे भौरई नदी के रपटे पर ट्रैक्टर के सामने अचानक से गाय आ गई। जिसके कारण ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे उतरकर नदी में जाकर पलट गया।

Madhya Pradesh election 2023: CS को हटाने चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस नेता ने बैंस को बताया शिवराज का करीबी, कहा – काम बिगाड़ सकते हैं

वहीं ट्रैक्टर के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए और ट्रैक्टर का ड्राइवर हरिओम नीचे नदी के पानी में दब गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण उसे तुरंत बचाने निकले। हरिओम को निकाला गया तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus