धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के देवराखेरा ग्राम में मिले शव मामले में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार 8 जून को देवराखेरा ग्राम में एक खेत में लावारिस शव मिला था।

पुलिस ने शव की पहचान जितेन्द्र सिंह उर्फ घनेंद्र सिंह परिहार पिता सिंधपाल सिंह निवासी देवरा खेरा के रूप में की गई थी। इस मामले को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण निवाड़ी कोतवाली थाना पहुंचे थे। जहां मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मृतक की हत्या की गई है। मामले में अभी तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की मांग की है।

कटनी। शहर में एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती का नाम मानसी बैस बताया जा रहा है। घटना रंगनाथ थाना क्षेत्र के भट्टा मोहल्ला की बताई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बुरहानपुर। मिट्टी का टीला धंसने से दो राहगीर बाइक सवार मिट्टी में दब गए, जिससे एक की दम घुटने से मौत हो गई और एक गंभीर है। घटना खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई क्षेत्र के गोंद्री सातोड़ मार्ग की बताई गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus