न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/ इटारसी। अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत बलबहरा रेत खदान में बड़ा हादसा हो गया। रेत लोड कर जा रहे ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर ही ड्राइवर की इंजन में दबने से मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची जैतहरी पुलिस मौका पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

ट्रैक्टर चालक का नाम राजकुमार राठौर पिता बुधसेन राठौर बताया जा रहा है, जो फॉरेस्ट मोहल्ला जैतहरी का निवासी था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

साले के हत्यारे जीजा ने की आत्महत्या

इटारसी के सोनासवरी नाका क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र उर्फ राजू चोरे पर उसी के जीजा संदीप चोरे ने 20 मई की रात में तलवार से हमला कर दिया था। घायल राजू चोरे को परिजन ने गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 23 मई को राजू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।पुलिस ने आरोपी जीजा संदीप चोरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। वहीं आज हत्या के आरोपी संदीप ने मंडीदीप में अपनी मौसी के घर पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।

मंडीदीप थाना टीआई मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक खेड़ा इटारसी का निवासी था। मंगलवाल को शाम साढ़े चार बजे संदीप ने आत्महत्या कर ली। मृतक संदीप चोरे के खिलाफ इटारसी थाने में साले की हत्या करने का मामला दर्ज है। इटारसी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus