प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना के ग्राम पंचायत चरखुराकला में मुक्तिधाम की जमीन पर ट्रैक्टर चलाने का आरोप पटवा समाज के लोगों ने लगाया है. समाज के लोगों का आरोप है कि पटवा पाटस्कर समाज के मुक्तिधाम पर कब्जा करने जमीन दलाल ने टैक्टर चलवा दिया. इसके विरोध में समाज के लोगों ने पुलिस में शिकायत कर जमीन को मुक्त कर कब्जा करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें : CG Morning News: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद तोखन साहू पहली बार बिलासपुर में, सीएम साय जशपुर का करेंगे दौरा…

दरअसल, समाज के लोगों को सूचना मिली कि डब्बू पाठक के समाज के मुक्तिधाम पर कब्जा करने की सूचना मिली थी. समाज के प्रमुख लोग जब मौके पर पहुँचे तो पाया कि श्मशान घाट पर ट्रैक्टर से जुताई कर खेत बनाया जा रहा है. इस पर समाज के लोगों ने पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए मुक्तिधाम को कब्जे से मुक्त कर डब्बू पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 14 सवार घायल, 4 की हालत गंभीर…

पटवा पाटस्कर समाज के जिला अध्यक्ष हितेश पाटस्कर ने बताया कि कल देर शाम घूमने गया था. उसी दौरान देखा कि प्रयास पाठक उर्फ डब्बू पाठक समाज के चारखुराकला ग्राम पंचायत स्थित समाज के सैकड़ों साल पुराने मुक्तिधाम को ट्रैक्टर से समतल कराकर खेत बनाने का काम कर रहा है, जिसमें पूर्वजों के अनेकों मठों पर ट्रैक्टर चला दिया गया है. पूर्वजों के अपमान पर समाज के लोग एक होकर पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.

वहीं डब्बू पाठक का दावा है कि उक्त लगानी जमीन के पूरे कागज उनके पास मौजूद है और उनपर लगे सभी आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस और राजस्व अधिकारी कागज मांगेंगे वो उन्हें प्रमाण के साथ कागज सौंप देंगे.

उन्होंने लल्लूराम को उक्त दस्तावेज भी उपलब्ध कराएं है.

इसे भी पढ़ें : रायपुर के श्री धाम सुमेरूमठ में अघोर महोत्सव 21 से 25 तक – Lalluram

वहीं मामले में पांडातराई थाना प्रभारी जनमेजय पांडे ने बताया कि कल रात पटवा समाज के लोग थाना पहुंचकर चरखुराकला ग्राम पंचायत स्थित सैकड़ों साल पुराने मुक्तिधाम पर डब्बू पाठक नाम के व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की शिकायत दी है. मामले में आज दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया गया है. शिकायत के आधार पर बारीकी से जांच की जाएगी.