महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में लगातार चोरी व लूट की घटनाएं हो रही है. पुलिस हवा में तीर मार रही है. निचलौल तहसील क्षेत्र के सिसवा में हुए व्यापारी से लगभग पांच लाख की लूट निचलौल थाना क्षेत्र में एसबीआई के बैंक शाखा में दिनदहाड़े असलहा के दम पर एक लाख की लूट घटनाओं से लोग अभी उभर नहीं पाए थे. वहीं ताजा मामला निचलौल थाना क्षेत्र के सीतला पुर चौकी का सभी मामलों में पुलिस अभी किसी मामले में खुलासा तो नहीं कर पाई.
वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस हवा में तीर मार रही है, जिससे चोरों व लृटेरों के हैबुलंद होते जा रहे हैं, जो घरों और दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ अब खेत खलिहान रखे वास्तोवो को भी चुरा ले जा रहे हैं. ताजा मामला निचलौल थाना अंतर्गत सीतलापुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मटरा की है, जहां एक किसान के खेत में खड़ी ट्राली को चोरों ने अपना निशाना बनाया, जिसमें ट्राली को खेत से लेकर फरार हो गए. किसान सुरेंद्र शर्मा सोमवार की सुबह जब अपने खेत की तरफ गए तो वहां पर खड़ी ट्राली को ना देख आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता न चल पाने के बाद संदेह के आधार पर गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है.
इसे भी पढ़ें – UP में भारी गर्मी से हो रही मौत, CM योगी ने की अफसरों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश…
चौकी प्रभारी सीतलापुर मनीष पटेल ने बताया कि किसान सुरेंद्र शर्मा के द्वारा कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर प्राप्त हुआ है. कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और चोरों की तलाश जारी है. फिलहाल उक्त प्रकरण में सूत्रों द्वारा पता चला है कि स्थानीय पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है, जिसमें ट्राली को बरामद भी कर लिया गया है और अन्य कई लोग फरार हैं. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जो सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं.
देखिए वीडियो –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक