सुशील खरे, रतलाम। रतलाम जिले के ताल में सोमवार देर रात उस समय हंगामे की स्थिति हो गई जब व्यापारी ने दो पुलिसकर्मियों पर माचिस की डिब्बी में स्मैक रखकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया। आक्रोशित व्यापारियों और जनता ने ताल थाने पर भी घेराव कर दिया। इसका वीडियो वायरल होते ही रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी (Ratlam SP Abhishek Tiwari)ने रात में पहले दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर मामले की जांच के आदेश दिए। बाद में एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

Bilaspur-Indore Flight: बिलासपुर से इंदौर के बीच फ्लाइट शुरू, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई हरी झंडी, जानिए सप्ताह में कितने दिन मिलेगी सुविधा

दोनों पुलिसकर्मियों पर नशीला पदार्थ बेचने के आरोप लगाकर व्यापारी से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। घटना सोमवार शाम की है।

व्यापारी का आरोप है कि ताल के पृथ्वी चौक स्थित उसकी किराना दुकान पर दोनों पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने एक माचिस की डिब्बी दिखाते हुए व्यापारी से कहा कि तुम्हारी दुकान पर स्मेक बेची जाती है। व्यापारी को केस बनाने की बात पर डराने धमकाने लगे। पुलिसकर्मियों ने व्यापारी से कहा कि चल अब सेटिंग कर लेते हैं। इसके बाद दुकान पर हंगामा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। व्यापारी ने दोनों पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।

50 चोरियों का खुलासाः 30 थाना क्षेत्रों में हुई थी चोरियां, 4 गिरफ्तार, जब्त नकद और जेवरात की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

लोगों के सवाल पूछे जाने पर दोनों पुलिसकर्मी ठीक से जवाब नहीं दे पाए। मामला संदेहास्पद होने पर भीड़ ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया। इसके बाद ताल थाना पुलिस को सूचना दी।दोनों पुलिसकर्मियों को ताल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। कई लोग ताल थाने भी पहुंच गए। इस मामले के बाद रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की जांच करने और दोनों पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए। बाद में एसपी अभिषेक तिवारी ने दोनों पुलिसकर्मियों अरविंद चौहान 345 और विकास जाट 125 को सस्पेंड कर दिया।

भोपाल में बाघ की दहाड़ः MANIT कॉलेज में घुसा बाघ, कॉलेज प्रबंधन ने सभी क्लासेस रद्द की, छात्रों को हॉस्टल में ही रहने के निर्देश, वीडियो

इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहींः एसपी
एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर जो आरोप लगे हैं, वह गंभीर है। मामला संज्ञान में आने के बाद पहले दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया था। बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus