श्री मुक्तसर साहिब. लोकसभा के पहले कई रोड शो हो रहे हैं और सभाएं भी हो रही हैं। इस दौरान ही राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। इन सभी के बीच में सिद्धू मुसेवला के पिता ने पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप जड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि अब व्यापारी दहशत में जीवन जी रहे हैं।
बलकौर सिंह ने उस दौरान कहीं जब वह फिरोजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया के पक्ष में मलोट में रोड शो निकाल रहे थे। उन्होंने रोड शो के दौरान कहा है की पंजाब सरकार गैंगस्टरों के साथ खड़ी है।
बलकौर सिंह ने आरोप लगाया है कि व्यापारी दहशत में जी रहा है। लोगों को यह भय हो गया है कि उन्हें कभी भी किसी भी गैंगस्टर का फिरौती के लिए फोन आ सकता है और उनकी मांग पूरी नहीं की जाने पर उन्हें कभी भी शूट कर दिया जाएगा।
व्यापारी हर दिन दहशत में गुजार रहे हैं। उन्हें हमेशा ही अपनी जान का खतरा रहता है लेकिन अफसोस की बात यह है कि पंजाब सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है और गैंगस्टर अपना पांव पसार रहे हैं।
- ‘जान’ तूने ये क्या किया… पहले रचाई शादी, फिर पति ने पत्नी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए जालसाज जीवनसाथी के ठगी की कहानी
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत