रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के दौरान बिजली पंखे, कूलर, इलेक्ट्रिकल,पलम्बिग, मिठाई, सीमेंट, सरिया, स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल पार्ट दुकान खोलने की अनुमति दी है. इस छूट के लिए प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

प्रदेश के छोटे व्यापारियों ने दुकान खोलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अपनी भावनाओं से अवगत कराया था. व्यापारियों ने अपनी चिंता को प्रदर्शित किया था. जिसके फलस्वरुप केंद्र द्वारा उन्हें इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई. इस अनुमति पर छत्तीसगढ़ के समस्त छोटे व्यापारियों की तरफ से छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार एवं साधुवाद प्रेषित किया है.