कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिलें में भारी बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से व्यापारियों का भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही फैली गंदगी से अब बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है.

भारी नुकसान के बाद भी इन व्यापारियों को आश्वासन देने या इनकी भरपाई दिलाने के लिए न ही कोई नेता आया और न ही कोई प्रशासन का अधिकारी, जिससे व्यापरियों में रोष व्याप्त है. नारियल और गुड़ के व्यापारी ने बताया कि उनके गोदाम में रखा 12-13 टन गुड़ बाढ़ में बह गया है. साथ बड़ी मात्रा में नारियल का स्टॉक हुआ है.

इसे भी पढे़ं : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, राहुल गांधी समेत कमलनाथ पर किए तीखे प्रहार

वहीं शिवपुरी जिले के व्यापारी संघ के अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से व्यापारियों को आर्थिक सहायता दिए जाने की अपील की है. साथ ही जल्द जल्द फैली गंदगी को साफ़ कराने के लिए नगरपालिका और जिला प्रशासन से मांग की है.

इसे भी पढे़ं : 9 अगस्त से शुरु होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना-बिजली और महंगाई के मुद्दे पर होगा सियासी संग्राम